मोगा जिला के मेहना के पास रोली रोड स्थित जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों की हुई चड़प चली गोलियां दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर जान से मारने के लगाए आरोप पुलिस कर रही जांच
वही जानकारी देते हुए अमित सहगल ने कहा के में ओर मेरे पिता थाना मेहना की ओर आ रहे थे जब वह जमीन के पास से जाने लगे तो देखा जमीन की दीवार गिरी हुई थी हम देखने लगे तो पीछे ही हमरे निर्मल सिंह ओर अवतार सिंह अपनी कार में आए ओर कार को हमारी कार के आगे रोक कर हमे जान से मारने के लिए कार पे दो फायर किए हमने अपनी जान बचाने के लिए कार को भगा कर थाना मेहना ले आए निर्मल सिंह ओर अवतार सिंह के साथ हमारी जमीन को लेकर पहले भी हमने थाना मेहना में दरखास्त दी हुई ही हम उसकी दरखास्त के लिए थाना मेहना आ रहे थे निर्मल सिंह के अवतार सिंह के ऊपर पहले भी एनआरआई की जमीन हथियाने के आरोप लगे हुए है।
वही जानकारी देते हुए निर्मल सिंह ने कहा के वह थाना मेहना की ओर आ रहे थे रास्ते में अमित सहगल ओर उनके 20 से 25 साथियों ने हम पे हमला कर दिया ओर हमे जान से मारने की कोशिश की हमने भाग कर अपनी जान बचाई और मेरा लाइसेंसी रिवॉल्वर भी लेकर चले गए हमने पुलिस को भी सूचित किया मुझे गंभीर चोटे लगी है में मोगा के सरकारी हस्पताल में इलाज करवा रहा हुं।