hayanaLIVE TVpunjabrajasthanswasthya

जमीनी विवाद को लेकर चली गोलियां पुलिस कर रही जांच

मोगा जिला के मेहना के पास रोली रोड स्थित जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों की हुई चड़प चली गोलियां दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर जान से मारने के लगाए आरोप पुलिस कर रही जांच

  1. जमीनी विवाद को लेकर चली गोलियां पुलिस कर रही जांचवही जानकारी देते हुए अमित सहगल ने कहा के में ओर मेरे पिता थाना मेहना की ओर आ रहे थे जब वह जमीन के पास से जाने लगे तो देखा जमीन की दीवार गिरी हुई थी हम देखने लगे तो पीछे ही हमरे निर्मल सिंह ओर अवतार सिंह अपनी कार में आए ओर कार को हमारी कार के आगे रोक कर हमे जान से मारने के लिए कार पे दो फायर किए हमने अपनी जान बचाने के लिए कार को भगा कर थाना मेहना ले आए निर्मल सिंह ओर अवतार सिंह के साथ हमारी जमीन को लेकर पहले भी हमने थाना मेहना में दरखास्त दी हुई ही हम उसकी दरखास्त के लिए थाना मेहना आ रहे थे निर्मल सिंह के अवतार सिंह के ऊपर पहले भी एनआरआई की जमीन हथियाने के आरोप लगे हुए है।

वही जानकारी देते हुए निर्मल सिंह ने कहा के वह थाना मेहना की ओर आ रहे थे रास्ते में अमित सहगल ओर उनके 20 से 25 साथियों ने हम पे हमला कर दिया ओर हमे जान से मारने की कोशिश की हमने भाग कर अपनी जान बचाई और मेरा लाइसेंसी रिवॉल्वर भी लेकर चले गए हमने पुलिस को भी सूचित किया मुझे गंभीर चोटे लगी है में मोगा के सरकारी हस्पताल में इलाज करवा रहा हुं।

Related Articles

Back to top button