बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के काफिले की 3-4 गाड़ियां आपस में टकराई।
(करनाल 14 फरवरी 2025 )करनाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली के काफिले में मौजूद एस्कोट गाड़ी टकराई, सभी लोग सुरक्षित, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा में हमारे साथ चल रही गाड़ी का हादसा हुआ है हल्की सी टकराई है सभी लोग सुरक्षित,3 से 4 गाड़ी टकराई

करनाल कर्ण लेक के नजदीक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली के काफिले में मौजूद एस्कोट गाड़ी के साथ हुआ हादसा, 3 से 4 गाड़िया टकराई सभी लोगो सुरक्षित हादसा किस तरह से हुआ इस बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी प्राप्त नही हुई है। हादसा उस वक्त हुआ जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष करनाल कर्ण कमल में प्रेसवार्ता के लिए पहुच रहे थे लेकिन रास्ते मे हादसा हो गया

प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने कहा हमारे आगे जो गाड़ी चल रही थी वो गाड़ी टकराई थी जिसके बाद आपस मे गाड़िया टकराई है

हादसे की जानकारी मिलने के बाद थाना सदर प्रभारी विष्णुमित्र ने बताया अचानक हादसा हो गया चार गाड़िया आपस में टकराई है पुलिस की गाड़ी कोई वीआईपी गाड़ी थी फिलहाल सभी लोग ठीक है।