ब्रेकिंग न्यूज़

बाजार से सामान लाने को करें कपड़े के थैले का इस्तेमाल, रसोई वेस्ट से तैयार करें खाद

यमुनानगर 15 फरवरी – स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बेहतर रैंक के लिए नगर निगम द्वारा अनाज मंडी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर कार्यक्रम में नगर निगम की टीम ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में निगम की टीम ने लोगों को वेस्ट कपड़ों के थैले बनाने और उनमें बाजार से सामान लाने, रसोई वेस्ट से कम्पोस्ट पिट के माध्यम से खाद बनाकर रूप गार्डनिंग करने और सूखा व गीला कचरा अलग अलग कर निगम के वाहनों में डालने के प्रति जागरूक किया।

अनाज मंडी में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को जागरूक करती निगम की टीम।

सीएसआई सुनील दत्त ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को साफ सफाई, स्वच्छता, सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने व खुले में कचरा न डालने के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में मीनाक्षी ने लोगों को किचन वेस्ट से कम्पोस्ट पिट का प्रयोग कर खाद बनाकर रूफ गार्डनिंग करने के लिए प्रेरित किया। कविता व आरती ने बाजार से समान लाने के लिए कपड़े का थैले का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। बबिता, सहिदा व मान्या ने लोगों को खुले में कचरा न फैलाने के लिए जागरूक किया। रजनी, ऋतु, स्मृति, बबली व ललिता ने अपने घर का कचरा गीला और सूखा अलग अलग करके नगर निगम की गाड़ियों को देने के लिए प्रेरित किया। ब्रांड एंबेसडर शशी गुप्ता ने सभी धार्मिक, सामाजिक संगठनों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन, व्यापारिक संगठनों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व अन्य को नगर निगम द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों के बारे आम जन को अवगत करवाने के प्रति जागरूक किया। अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने कहा कि हमारा शहर साफ, सुंदर व स्वच्छ बने, इसके लिए हर शहरवासी को निगम के इस अभियान में अपना सहयोग देना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button