
Apple iPhone 16e की लॉन्चिंग के कुछ घंटे के बाद ही तीन पुराने iPhone मॉडल्स को डिसकंटीन्यू कर दिया है, इसमें iPhone 14, iPhone 14 Plus और थर्ड जेनरेशन iPhone SE के नाम शामिल है. Apple के तीनों iPhone, ऑफिशियल भारतीय ऑनलाइन पोर्टल से रिमूव हो चुके हैं, जबकि अन्य ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मौजूद रहेंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
भारत में Apple iPhone 16e की लॉन्चिंग के साथ तीन iPhone को डिसकंटीन्यू कर दिया है, इसमें iPhone 14, iPhone 14 Plus और थर्ड जेनरेशन iPhone SE के नाम शामिल हैं. Apple India के ऑफिशियल प्लेटफॉर्म से इन हैंडसेट को रिमूव किया जा चुका है.