समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों का यथा शीघ्र करें निपटान- डीसी पार्थ गुप्ता
यमुनानगर, 17 फरवरी- उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि समाधान शिविर में अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले प्रत्येक प्रार्थी की समस्याओं को मौके पर ही निपटान करने का भरसक प्रयास रहें, यदि कोई समस्या का समाधान दस्तावेजों या अन्य जांच पर आधारित है तब भी उसका समयबद्ध होकर जल्द निपटान करवाना सुनिश्चित करें।

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से यमुनानगर में जिला स्तर प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने यह भी बताया कि पंचायतों से सम्बन्धित शिकायतों के निपटान के लिए उप मण्डल स्तर पर तथा नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों के निपटान के लिये नगर निगम कार्यालय यमुनानगर-जगाधरी में प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी शिविर में आ रही लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाने का काम कर रहे हैं। इस दौरान समाधान शिविर में कुल 4 शिकायत प्राप्त हुई। उपायुक्त के निर्देशों पर श्याम लाल यमुनानगर निवासी की बुढ़ापा पेंशन लगवाने बारे, फूलो देवी मंडोली निवासी, इंदु कौर यमुनानगर निवासी की परिवार पहचान पत्र में त्रुटियां ठीक की गई। इंदु कौर यमुनानगर निवासी की विधवा पेंशन लगवाई गई।
इस मौके पर नगराधीश पीयूष गुप्ता, डीएसपी कवलजीत सिंह व डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार सहित अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहें।

