देशमनोरंजन

Kumkum Bhagya में आया लीप, कौन है नई लीड जोड़ी? हीरो की खुली किस्मत, करेगा टीवी डेब्यू

कुमकुम भाग्य में लीप आया है. राजन शाही के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से स्टार बनीं प्रणाली राठौड़ की कुमकुम भाग्य में एंट्री हुई है. वहीं कई वेब शो में दिखे एक्टर अक्षय बिंद्रा हीरो होंगे. ये उनका टीवी डेब्यू है. सीरियल में उनकी और प्रणाली की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.
सास बहू शोज लवर्स के फेवरेट शो में शुमार कुमकुम भाग्य में जेनरेशन लीप आने वाला है. 11 सालों से चले आ रहे इस शो ने कई चेहरों को बुंलदियों तक पहुंचाया है. टीवी इंडस्ट्री का उन्हें बड़ा स्टार बनाया है. तो जेनरेशन लीप के बाद शो के हीरो-हीरोइन कौन होने वाले हैं, इसका खुलासा हो गया है. लीड एक्टर्स को शो में मेकर्स ने इंट्रोड्यूस कर दिया है.

Related Articles

Back to top button