hayanaब्रेकिंग न्यूज़
Trending

अम्बाला पुलिस की बड़ी कार्यवाही हैरोइन तस्करी के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार।

हैरोइन तस्करी के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार।

20 फरवरी – थाना महेशनगर में दर्ज नशा तस्करी के मामले में 18 फरवरी 2025 को एन्टी नारकौटिक सैल अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपी राहुल उर्फ पव्वा निवासी दयाल बाग अम्बाला छावनी थाना महेशनगर जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

16 सितम्बर 2024 को एन्टी नारकौटिक सैल अम्बाला के पुलिस दल को सूचना मिली थी कि आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी का कार्य करता है। सूचना उपरान्त एन्टी नारकौटिक सैल अम्बाला के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना महेशनगर क्षेत्र टाँगरी बाँध गाँव बब्याल शमशान घाट के पास नाकाबंदी की और नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को काबू कर तलाशी लेने पर उससे 20 ग्राम 40 मिलिग्राम हैरोइन बरामद की थी। आरोपी की पहचान सुमित सरीन उर्फ सैम निवासी पंजाबी बाग अम्बाला छावनी थाना महेशनगर जिला अम्बाला के रूप में हुई थी जिसे उपरोक्त मादक पदार्थ हैरोइन सहित गिरफ्तार कर थाना महेशनगर में मामला दर्ज किया था।

Related Articles

Back to top button