निगम की टीम ने घर-घर जाकर लोगों में जगाई स्वच्छता की अलख
निगम के वार्ड 12 के पांसरा में चलाया डोर टू डोर जागरूकता अभियान

यमुनानगर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बेहतर रैंक के लिए वीरवार को नगर निगम द्वारा वार्ड 12 के पांसरा में डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया गया। निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर निगम की टीम ने घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्हें सूखा व गीला कचरा अलग अलग करके निगम के वाहनों में डालने के लिए प्रेरित किया। बता दें कि नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर रोजाना विभिन्न गतिविधियां कर शहरवासियों को जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत बुधवार को निगम की टीम की कविता, बबीता, सफिया आदि ने पांसरा गांव में डोर टू डोर जाकर लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने हर घर में जाकर लोगों को गीला और सूखा कचरा अलग अलग करके नगर निगम की गाड़ियों को देने, बाजार से सामान लाने के लिए घर से कपड़े का थैला लेकर जाने, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने और खुले में कचरा न गिराने के प्रति जागरूक किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह खुले में कचरा न फेंके। नालियों में ठोस कचरा न डाले।
पॉलिथीन का इस्तेमाल न करें। अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव व ब्रांड एंबेसडर शशी गुप्ता ने लोगों से अपील की कि जिस प्रकार महिलाएं अपने घर को साफ और सुंदर रखती है, उसी प्रकार महिलाएं अपने शहर को साफ सुंदर बनाने में सहयोग दें। महिला घर के पुराने कपड़ों के थैले बनाए, इन थैलों को बाजार से सामान लाने में इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में बीते कई साल से इंदौर प्रथम आ रहा है। उसका कारण वहां के लोगों में जागरूकता है। हमारा शहर भी स्वच्छ सर्वेक्षण में अव्वल स्थान पर आए, इसके लिए सभी का जागरूक होना आवश्यक है। यदि कोई खुले में कचरा डालता है तो उसे हम समझाएं, ऐसे करने से हमारे आसपास का वातावरण प्रदूषित होगा। प्रदूषित वातावरण से हम बीमार होंगे। इसलिए स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि यदि नगर निगम क्षेत्र में कहीं भी गंदगी दिखाई दे तो उसकी स्वच्छ सिटी ऐप पर शिकायत करें। शहरवासियों के योगदान से ही शहर सुंदर, साफ व स्वच्छ बनेगा और हम स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंक पर आएंगे।