hayana

गांव कलियाणा में डंपर के नीचे आने से 26 वर्षीय प्रवासी श्रमिक की हुई मौत

पुलिस ने डंपर व बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू की

चरखी दादरी 20 फरवरी – चरखी दादरी जिले के गांव कलियाणा माइनिंग क्षेत्र में डंपर के नीचे आने से एक 26 वर्षीय प्रवासी श्रमिक की मौत हो गई। थाना झोझूकलां एस‌एच‌ओ बलवान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि कलियाना क्रेशर जोन में डंपर के नीचे आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई जिस सूचना पर पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और डंपर व बाइक को कब्जे में लेकर संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करके कार्यवाही शुरू की है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए चरखी दादरी सिविल अस्पताल भिजवाया है। एस‌एच‌ओ बलवान सिहं ने बताया कि मृतक उत्तर प्रदेश के बांदा जिला का निवासी था और कलियाना स्थित स्टोन क्रेशर पर खाना बनाने का काम करता था। पुलिस ने मृतक के भाई के ब्यान के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है और जल्द ही आरोपी डंपर चालक को गिरफ्तार किया जाएगा जिसके लिए पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button