punjabराजनीति

बठिंडा :- नवजोत सिंह सिद्धू की रैली को लेकर प्रताप सिंह बाजवा नाराज….

Chandigarh – सूत्रों के हवाले से इस समय की सबसे बड़ी खबर पिछले लंबे समय से कांग्रेस में आगूओ और पार्टी में अहुदेदारो में लड़ाई चलती आ रही है इस लड़ी के तहत प्रताप सिंह बाजवा और नवजोत सिंह सिद्धू इन में पिछले दो दिन से शब्दी हमले हो रहे हैं जैसे कि बठिंडा में नवजोत सिंह सिद्धू ने रैली की उसको लेकर प्रताप सिंह बाजवा में नाराजगी देखी जा रही है उन्होंने कहा कि अगर पार्टी का प्रोग्राम था तो हमें क्यों नहीं बुलाया गया और उनके झगड़े की यह बात पार्टी हाई कमान तक पहुंची जो कि आप खबरों में देख सकते हैं यह आपसी क्लेश कब तक चलेगा और यह शब्द हमले कब तक होंगे लेकिन जो सूत्रों के हवाले से यही जानकारी मिली है कि नवजोत सिंह सिद्धू को निकालने के लिए प्रताप सिंह बाजवा पार्टी हाई कमान से सिद्धू के इस्तीफे की मांग कर रहा है क्योंकि उनका कहना है कि 2022 में जो इलेक्शन हुए थे तब भी नवजोत सिंह सिद्धू की वजह से काफी हद तक कांग्रेस को सीटें हारनी पड़ी थी इन मामलों को लेकर पार्टी में काटो क्लेश हो रहा है

Related Articles

Back to top button